Contact: 967-221-2222
Support: 98291-00049
मरुप्रदेश के जिलों की पौने तीन करोड़ की जनता में से 68.85 लाख गरीब वो है जो रोजाना सरकारी आकड़ो के मुताबिक 35 ₹ से कम आमदनी करते है। गांवों में 400-500 व्यक्ति रोजगार के लिए देश व विदेश के विभन्न हिस्सो में जाकर मजदूरी या कोई काम धंधा करते है। अनेकों बहुमूल्य खनिजो का भंडार व उधोगो की प्रचुर संभावनाओं के बावजूद रोजगार के लिए सरकारों ने कोई व्यवस्था नही की व शिक्षित बेरोजगारी दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है। तकरीबन 7 लाख शिक्षित बेरोजगार इस प्रदेश में रोजगार की आस में बैठे है।