मरुप्रदेश की मांग विशुद्ध रूप से राष्ट्र की जरूरत के मुताबिक जहां राष्ट्र की सीमा पर एक सम्रद्ध राज्य बनाना है। मरुप्रदेश देश की सुरक्षा में अहम निभाएगा एवं विकास और एकता के लक्ष्य को पूर्ण करेगा। प्रदेश के श्रीगंगानगर, बीकानेर,बाड़मेर, जैसलमेर,जालौर तक 1070 किमी. लंबे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जनता को बेसिक सुविधा बिजली,पानी,मकान,शिक्षा व रोजगार देने के लिए आवश्यक है वही 900 वर्ग किमी. के कठिन,दुर्गम भूभाग पर प्रशासनिक व्यवस्था नियंत्रण में कठिनाई है इसलिए प्रशासन तथा आम जनता के बीच उचित तालमेल व सामंजस्य का बनाना अति आवश्यक है।