Team Photo

Contact

  • marupradesh.moon@gmail.com
  • 967-221-2222
  • http://www.marupradesh.org

जयंत मूण्ड

प्रदेशाध्यक्ष,मरुसेना

जयंत मूण्ड का जन्म झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी तहसील के ग्राम मझाऊ में हुआ। इनके पिता प्रभुसिंह भारतीय नौसेना  में रहते स्पोर्ट्स में नेशनल मेडल जीते है व माता विद्या देवी अध्यापिका है जो स्वयं समाजसेविका है।

 ग्रामीण अंचल से स्कूली शिक्षा ग्रहण राजस्थान विश्वविद्यालय में कॉलेज शिक्षा ली व लॉ की पढ़ाई की। कॉलेज शिक्षा के दौरान स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया छात्र संगठन से जुड़कर छात्र राजनीति शुरुवात की। इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय की अव्यवस्थाओ,फीस बढ़ोतरी,समय पर परीक्षा,शहीद भगतसिंह की परिसर में मूर्ति व पार्क निर्माण आदि मसलों को अनेको छात्र आंदोलनों में सक्रिय रहे। गैर राजनीतिक संगठन मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा से वर्ष 2011 में सक्रिय रुप से जुड़कर नवलगढ़ पोदार कॉलेज की फीस कम करने व कस्बे में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर 05 दिन की भूख हड़ताल की गई। 23 जनवरी वर्ष 2012 में इनके नेतृत्व में नेताजी सुभाषचंद्र बॉस की जयंती पर सम्पूर्ण मरुप्रदेश की कॉलेजों की  हड़ताल करवाई गई। जून 2012 में शेखावाटी नहर के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई व लगातार 06 महीने तक झुंझुनू जिले में धरने,प्रदर्शन, रैलियाँ व इतिहासिक बन्द करवाया गया।। उसके बाद मरुप्रदेश के जिलों मदन श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज आंदोलन,चक-राजासर हत्याकांड,शेखावाटी विश्वविद्यालय आंदोलन व अनेकों छात्र आंदोलनो में छात्रमोर्चा ने भूमिका निभाई। वर्ष 2015 में संगठन में उत्कृष्ट कार्य करने पर मरुसेना संगठन की बागड़ोर इनको सौपी गयी जिसके बाद अनेकों किसान आंदोलनों में इनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। 

इस दौरान जयंत मूण्ड उदयपुरवाटी तहसील से पंचायत समिति सदस्य भी चुने गए व तहसील में सर्वाधिक मतों से चुनाव जीते।

गांव,गरीब,किसान,मजदूर व छात्र के हकों के लिए संघर्ष करना ही इनकी राजनीति का मकसद है।

छोटा प्रदेश - खुशहाल प्रदेश, बने अपना मरूप्रदेश