News Photo

मरुप्रदेश संकल्प बैठक

मरुप्रदेश संकल्प बैठक 


संकल्प हिन्दूमलकोट(श्रीगंगानगर) से जयपुर तक मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा करेगा ऊँटों के साथ पदयात्रा


पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा समेत अनेक सामाजिक नेताओं ने मरुप्रदेश बनाने की मांग को किया मुखर


गुढ़ा ने कहा कि राजस्थान का विकास मरुप्रदेश बनने से ही होगा।


दिनांक- 13 नवम्बर 2022 दोपहर 01 बजे

 

यूथ हॉस्टल,जयपुर में मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के बैनर तले आयोजित मरुप्रदेश संकल्प बैठक में अनेकों जनप्रतिनिधियों व छात्रनेताओं ने अपने विचार रखे। 

मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा के नेतृत्व में आगामी 23 जनवरी 2023 से भारत के प्रथम गांव हिन्दूमलकोट(श्रीगंगानगर) से जयपुर तक करीबन 700+ किलोमीटर की पदयात्रा करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। यात्रा 50 दिन में पूरी होगी। यात्रा से पूर्व 46 विधानसभाओं में यात्रा करके जनजागृति की जाएगी।

पूर्व विधायक रणवीर गुढ़ा ने कहा कि जयपुर में बैठी सरकार व प्रशासन ने जल,जमीन,जंगल पर एक व्यक्ति को अधिकार दे दिए। मरुप्रदेश के जिलों में देश का 30% तेल,महंगी गैस,कोयला,जिप्सम,यूरेनियम व ऊर्जा के बहुत बड़े स्रोत है जिनसे राज्य सरकार हजारों करोड़ रॉयल्टी कमा रही है लेकिन गांवों में बैठी जनता मूलभूत सुविधाओं को तरस रही है।

मरुसेना के अध्यक्ष एड.जयन्त मूंड ने कहा कि सन 2009 में मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा ने ऊँटों की महायात्रा से  शुरुवात करके 02 बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डबोल समेत अनेकों नेताओं से मुलाकात कर चुका है व लगातार इन 13 जिलों में अनेकों मांगों को लेकर मजबूती से संघर्षरत है।

बैठक में अनेक जनप्रतिनिधियों ने इस यात्रा की तैयारियों बाबत अपने सुझाव रखे,साथ ही प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जयवीर गोदारा ने बताया कि इस प्रदेश की राजनीति में यह पदयात्रा नई राजनीतिक परिस्थितियों को बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। गौरतलब है कि गंगानगर,हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली,जालौर व सिरोही इन 13 जिलों को मिलाकर एक नया प्रदेश बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा संघर्षरत है । इस संकल्प बैठक में मोर्चे के नेता बाड़मेर से केसर सिंह राठौड़,श्रीगंगानगर से मनिंदर सिंह मान, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढा,रालोपा के पूर्व प्रवक्ता महिपाल महला, मरुसेना के अध्यक्ष एड.जयंत मूंड,दुर्जन सिंह भाटी(जैसलमेर),अशोक कुमावत,विजय गिल, आदर्श जाट महासभा अध्यक्ष रामनारायण चौधरी,एनसीपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश जोशी,बसपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ ,बद्रीदान चारण,डॉ.भारत नेहरा,फूलचंद खटकड़,जसवीर सारण(सरपंच बिग्गा),पूर्व जि.प.सदस्य दुर्गाप्रसादखर्रा,एड.रुघाराम चौधरी(बार एसोसिएशन,जोधपुर),ठाकराराम खोथ,जेठाराम गोदारा,

नगेंद्र सिंह,शांतिस्वरूप जोधपुर,कवयित्री शकुंतला शर्मा,राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रनेता विकास घोसल्या आदि सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि और छात्र नेता उपस्थित रहे ।


Share This News

Comment

छोटा प्रदेश - खुशहाल प्रदेश, बने अपना मरूप्रदेश